ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

थाने के बाहर सरकार का पुतला फूंकने वाले किसान हिरासत में

अबोहर, 15 मई (निस) भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक ओर जहां सीडफार्म में बन रहे बाईपास का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है वहीं दूसरी ओर इसका विरोध करने वाले कुछ लोगों ने सीडफार्म पुलिस चौकी के बाहर पंजाब...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

अबोहर, 15 मई (निस)

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक ओर जहां सीडफार्म में बन रहे बाईपास का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है वहीं दूसरी ओर इसका विरोध करने वाले कुछ लोगों ने सीडफार्म पुलिस चौकी के बाहर पंजाब सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना नं. 1 में बंद कर दिया। यह लोग पुलिस और प्रशासन पर किसानों के साथ धक्केशाही का आरोप लगा रहे हैं। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीडफार्म क्षेत्र के किसानों ने इस प्रोजेक्ट का कार्य पिछले करीब डेढ़ वर्ष से रोक रखा था। इनका कहना था कि सरकार ने उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया। जबकि सरकार का कहना था कि यह जमीन किसी के नाम नहीं बल्कि सरकार की है। इधर पिछले दिनों पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर पुलिस ने धरनाकारी किसानों को वहां से हटाकर हाईवे का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। इसी के विरोध में आज कुछ किसान मजदूर संगठनों के नेता सीडफार्म पुलिस चौकी के बाहर नारेबाजी करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे थे। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने सभी किसानों को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया। वहीं दूसरी ओर एसपीडी मुख्यतार सिंह, डीएसपी बलकार सिंह, बरजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, तेजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी व करीब 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भारत माला प्रोजेक्ट का काम तीव्र गति से चल रहा था। इधर इस घटना के दौरान ही फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया अबोहर दौरे के दौरान सीडफार्म के निकट गांवों में पहुंचे तो सीडफार्म के किसानों ने उन्हें राय सिख बिरादरी से संबंधित होने के नाते उनका समर्थन करने की मांग की लेकिन सांसद ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

Advertisement

Advertisement