ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बैंक अफसरों का किसानों ने किया घेराव, नारेबाजी

भारतीय किसान यूनियन की तरफ से घरों, दुकानों की कुर्की का विरोध जारी है। यूनियन ने एलान किया है कि किसी भी घर, दुकान की कुर्की नहीं होने देंगे। इसी क्रम में मंगलवार को महलकलां के गांव वजीदके कलां में...
गांव वजीदके कलां में बैंक अधिकारियों का विरोध करते किसान।
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन की तरफ से घरों, दुकानों की कुर्की का विरोध जारी है। यूनियन ने एलान किया है कि किसी भी घर, दुकान की कुर्की नहीं होने देंगे। इसी क्रम में मंगलवार को महलकलां के गांव वजीदके कलां में बैंक अधिकारी एक संपत्ति जब्त करने आए थे। इसका पता चलते ही विभिन्न किसान संगठन जिनमें भाकियू एकता उगराहां, भाकियू सिद्धूपुर और भाकियू डकौंदा धनेर ग्रुप ने धरना लगा दिया। किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की जमीन या संपत्ति को यूनियन नीलाम नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आप सरकार भी पहले वाली सरकारों के नक्शे-कदम पर चल रही है। उन्होंने कहा कि अब बैंकों की तरफ से धक्केशाही की जा रही है। आए दिन किसानों की जमीनों, घरों की कुर्की की जा रही है। इस मौके पर बैंक अधिकारी बैरंग लौट गए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है। वहीं बैंक अफसरों ने अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने कहा कि भाकियू सरकार की धक्केशाही किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी।

Advertisement
Advertisement