ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव ढिलवां में विधायक का किसानों ने किया विरोध

लाभ सिंह उगोके ने बंद सुविधा केंद्र को पुनः खोलने का दिया आश्वासन
गांव ढिलवां में विधायक लाभ सिंह उगोके के खिलाफ नारेबाजी करते किसान व बेरोजगार युवक।
Advertisement

बरनाला, 23 अप्रैल (निस)

बुधवार को गांव ढिलवां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हलका विधायक लाभ सिंह उगोके शिक्षा क्रांति कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों का उद्घाटन करे आए थे। इस दौरान किसान, बेरोजगार युवक मौके पर एकत्र हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने उनको रोक दिया लेकिन बाद में उनको विधायक से मिलवा दिया गया।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता हाकम सिंह ने कहा कि खनौरी बार्डर पर शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों को जबरन उठा दिया गया। इसके अलावा किसानों का कीमती सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया गया। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के नेता गोरा सिंह ने कहा कि इतने साल हो गए आप सरकार को सत्ता में आए लेकिन महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का चुनावी वादा पूरा नहीं किया गया। वहीं बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के नेता सुखविंदर सिंह ढिलवां ने मांग की कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरा जाए ।

Advertisement

पिछले 3 साल में एक भी पद नहीं भरा गया। उन्होंने मास्टर काडर में 55 प्रतिशत अंकों की शर्त हटाने की मांग की। वहीं पीटीआई अध्यापकों के 646 पदों के स्थान पर 2 हजार पद और सहायक प्रोफेसरों के 645 पदों को भरने की मांग रखी। इसके अलावा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के 270 पदों में आयु में छूट की भी मांग की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की बातें कर रही है। लेकिन स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो क्रांति कैसे आएगी। इस दौरान राम सिंह ने नहरी पानी की कमी का मुद्दा उठाया। इस मौके पर विधायक लाभ उगोके ने कहा कि ट्रॉलियां चोरी होने संबंधी बयान को किसानों के समक्ष तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने इस मौके पर गांव में बंद सुविधा केंद्र को पुनः खोलने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ढिलवां नाभा के सरकारी सेकेंडरी स्कूल में 16 लाख रुपए और सरकारी प्राइमरी स्कूल में 2.55 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

Advertisement