Farmers Protest : किसानों पर कार्रवाई को लेकर SKM ने की CM मान की निंदा, कहा- पुलिस को भेजने का रास्ता अपनाना गलत
नई दिल्ली, 4 मार्च (भाषा)
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने चंडीगढ़ में किसानों के प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले पुलिस द्वारा कई किसान नेताओं को हिरासत में लेने और उन्हें नजरबंद करने की कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की।
मुख्यमंत्री भड़क गए और बैठक छोड़कर चले गए
एसकेएम ने कहा कि उन्होंने सोमवार को मान के साथ बैठक की थी, लेकिन उन्होंने किसानों और उनकी मांगों को सुनने के बजाय उन्हें विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा। एसकेएम नेताओं ने किसानों के अधिकारों के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ लंबे समय जारी प्रदर्शन की आवश्यकता को समझाया, लेकिन मुख्यमंत्री भड़क गए और बैठक छोड़कर चले गए।
एसकेएम ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए पंजाब भर के किसानों से चंडीगढ़ में सप्ताह भर आयोजित होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने और गांवों में व्यापक अभियान संचालित करने की अपील की है। एसकेएम पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण विरोध के लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने के तानाशाही पूर्ण कदम का कड़ा विरोध करता है।
संघर्ष पथ पर चल रहे सभी किसान संगठनों के साथ चर्चा करके किसानों के वास्तविक संघर्ष का समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के बजाय किसान नेताओं को दबाने और धमकाने के लिए आधी रात को उनके घरों में पुलिस को भेज देने का अपमानजनक रास्ता अपनाना राजनीतिक रूप से गलत और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह
इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि वाहनों का सुचारू आवागमन और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कुछ सड़कों पर यातायात नियंत्रित किया जा सकता है। पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा कि जीरकपुर बैरियर, फैदान बैरियर, सेक्टर 48/49 की विभाजन सड़क, सेक्टर 49/50, सेक्टर 50/51 (जेल रोड), सेक्टर 51/52 (मटौर बैरियर), सेक्टर 52/53 (कजहेड़ी चौक), सेक्टर 53/54 (फर्नीचर मार्केट), सेक्टर 54/55 (बधेड़ी बैरियर), सेक्टर 55/56 (पलसोरा बैरियर), नया गांव बैरियर और मुल्लांपुर बैरियर पर यातायात प्रभावित हो सकता है। लोगों को किसी भी भीड़भाड़ या असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जाती है।