Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmers Protest : पंजाब सरकार को लगाई SC ने फटकार, कहा - 'किसान नेता का अनशन तुड़वाने के लिए नहीं कहा'

Farmers Protest : पंजाब सरकार को लगाई SC ने फटकार, कहा - 'किसान नेता का अनशन तुड़वाने के लिए नहीं कहा'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Jagjit Singh Dallewal
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जनवरी (भाषा)

Farmers Protest : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने का निर्देश नहीं दिया। उन्हें सिर्फ किसान नेता की सेहत की चिंता है। कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

Advertisement

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि वह स्पष्ट करती है कि अदालत ने कभी भी डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने का निर्देश नहीं दिया, बल्कि वह केवल उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और चाहती है कि उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। वहीं, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि किसान नेता डल्लेवाल को अपना अनशन तोड़े बिना चिकित्सा सहायता लेने के लिए राजी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनसे किसी भी तरह की कोई दबरदस्ती नहीं की जाएगी।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि अदालत ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन ऐसा लगता है कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कुछ किसान नेता जमीनी स्तर पर स्थिति को और जटिल बनाने के लिए मीडिया में गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। पीठ ने कहा, “हमें डल्लेवाल के प्रति कुछ किसान नेताओं की सद्भावना को परखने की जरूरत है।”

पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने स्थिति को जटिल बनाने के किसी भी प्रयास से इनकार किया और कहा कि डल्लेवाल को अपना अनशन खत्म किए बिना चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीठ ने कहा कि चूंकि पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इस मामले में डिजिटल माध्यम से पेश हो रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि अदालत का संदेश नीचे तक जाएगा।

न्यायालय ने दोनों अधिकारियों से हलफनामा दाखिल करने को कहा, जिसमें यह बताया गया हो कि 20 दिसंबर के उसके आदेश का कितना पालन किया गया है। उस आदेश में न्यायालय ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी की तारीख तय की।

शीर्ष अदालत ने डल्लेवाल की ओर से दायर एक नयी याचिका पर केंद्र को नोटिस भी जारी किया है। डल्लेवाल की याचिका में केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों से किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न वादों को पूरा करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार आदेश दिया है कि किसान नेता को 6 जनवरी तक अस्पताल में भर्ती करवा कर उचित चिकित्सा सहायता मुहैया करवाई जाए।

Advertisement
×