Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर उच्च अधिकारियों समेत पहुंची पुलिस, डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जुटी पंजाब सरकार
Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर उच्च अधिकारियों समेत पहुंची पुलिस, डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जुटी पंजाब सरकार
गुरतेज सिंह प्यासा निस/संगरूर 30 दिसंबर
Farmers Protest : खनूरी बॉर्डर पर 35 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलाज के लिए किसी भी वक्त पुलिस द्वारा ऑपरेशन करने की चर्चा चल रही है।
इस संबंध में प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं, जिसके तहत सोमवार सुबह खनौरी बार्डर पर वाटर कैनन वाहन, आंसू गैस के गोले वाले वाहन और अन्य पुलिस का जमावड़ा शुरू हो गया है। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार कोशिश में जुटी है।
एडीजीपी जसकरन सिंह की अगुआई में पुलिस टीम खनौरी बॉर्डर पहुंची है। उनके साथ पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिद्धू और पटियाला के एसएसपी नानक सिंह भी थी। इसके प्रतिरोध के लिए रात से ही किसानों की ओर से अपील की जा रही है। देर रात किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खुद फेसबुक पर लाइव हुए और किसानों से खनौरी बॉर्डर पर इकट्ठा होने की अपील की।
बता दें कि उक्त बॉर्डर पर किसानों ने मटारीपुरे की ओर जाने वाली सड़क से थोड़ा आगे ट्रॉलियां लगाकर मंच की ओर जाने वाले वाहनों को स्थायी रूप से रोक दिया है और मंच की ओर जाने वाले हर व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जा रही है। किसान नेता मंजीत सिंह नियाल, यादविंदर सिंह बूर, दिलबाग सिंह हरिगढ़ और राज सिंह थेड़ी ने कहा है कि पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को इतनी आसानी से नहीं उठा सकती।
अगर पुलिस और प्रशासन डल्लेवाल को ले जाने के लिए मजबूर करेगा तो किसान नेता धैर्यपूर्वक विरोध करेंगे क्योंकि किसान जानते हैं कि सरकार से मुकाबला नहीं किया जा सकता बल्कि विरोध किया जा सकता है।

