Farmers' Protest : मंत्री खुड्डियां ने सरकार से किया आग्रह, कहा - 'किसानों से 14 फरवरी नहीं, जल्द से जल्द करे बातचीत'
Farmers' Protest : मंत्री खुड्डियां ने सरकार से किया आग्रह, कहा - 'किसानों से 14 फरवरी नहीं, जल्द से जल्द करे बातचीत'
चंडीगढ़, 19 जनवरी (भाषा)
Farmers' Protest : पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने रविवार को कहा कि अगर केंद्र की मंशा सही है तो उसे 14 फरवरी के बजाय जल्द से जल्द प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करनी चाहिए।
खुड्डियां का यह बयान केंद्र द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के एक दिन बाद आया है। खुड्डियां ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “(किसान नेता जगजीत सिंह) डल्लेवाल का स्वास्थ्य चिंताजनक है।
मंत्रालय को जल्द से जल्द प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करनी चाहिए।” डल्लेवाल किसानों की मांग को लेकर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने कहा, “अगर उनकी (केंद्र की) मंशा सही है तो उन्हें एक या दो दिन के भीतर बातचीत करनी चाहिए।”
कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को खनौरी सीमा पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) तथा केएमएम के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा उन्हें 14 फरवरी को बातचीत फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया। डल्लेवाल ने प्रस्तावित बैठक की घोषणा के बाद चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई।
डल्लेवाल (70) आमरण अनशन पर बैठने के बाद से किसी भी सहायता से इनकार कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने बैठक की तारीख तय होने के बाद डल्लेवाल को नसों में ड्रिप के जरिये दवा लेते हुए तस्वीरें जारी कीं। किसान नेताओं ने हालांकि यह भी कहा कि जब तक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म नहीं करेंगे।

