लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, विधायक के घर का घेराव
विकास कौशल/निस
बठिंडा, 26 जून
मानसा में किसान संगठनों ने बृहस्पतिवार को विधायक विजय सिंगला के घर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विधायक डॉ. विजय सिंगला के घर पर लैंड पूलिंग नीति के तहत गांव ठुठियावाली में 212 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में प्रदर्शन किया।
किसान नेताओं का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर किसानों की जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे। किसान संगठन पहले भी दो बार डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दे चुके हैं, लेकिन आज वे विधायक के घर के बाहर धरना दे रहे हैं ताकि उनकी आवाज विधानसभा में सुनाई दे और सरकार तक बात पहुंचाई जा सके।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार नई नीति के तहत पंजाब भर में हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहण कर रही है, जिसका किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। सरकार ने मानसा जिले में 212 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का फरमान जारी किया है, लेकिन किसान अपनी जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं देना चाहते हैं।
सरकार यह नई नीति लेकर आई है, जिसमें किसानों को पैसे नहीं मिलेंगे, बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिए उनकी जमीन का कुछ हिस्सा दिया जाएगा, लेकिन किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं, किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। अगर सरकार ने किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण की, तो किसान सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इस मौके पर किसान नेता रुलदु सिंह मानसा, राम सिंह, जगदेव सिंह और कुलवंत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी की।
मानसून की पहली बरसात से किसानों के चेहरे खिले
अबोहर (निस): काफी इंतजार के बाद आखिर बृहस्पतिवार की सुबह मानसून ने दस्तक दी और करीब 5 बजे शुरू हुई बरसात से शहर की सड़कें और गलियां तथा खेत खलिहान जलमग्न हो गए। इस बरसात से फसलों और किन्नू के बागों को फायदा होने की संभावना है, जिससे किसानों में खुशी पाई गई। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए जल भराव के कारण लोगों खासकर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन नगर निगम के मेयर विमल ठठई व वाटर एवं सीवरेज के बोर्ड के जेई और अन्य अधिकारियों ने जगह-जगह मोर्चा संभाला और दोपहर करीब 3 बजे तक अधिकतर स्थानों से पानी की निकासी करवा दी गई।