Farmers protest: खनौरी सीमा पर डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन, सौ और किसान बैठे सांकेतिक भूखहड़ताल पर
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 5 मार्च
Farmers protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के आज 100 वें दिन पूरे हो गए। बुधवार को खनौरी मोर्चा पर 100 किसान भूखहड़ताल पर बैठे हैं।
किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर किसान मोर्चे पर आज 100वें दिन जारी रहा। डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर खनौरी किसान मोर्चे के साथ साथ देशभर में जिला व तहसील स्तर पर किसान सांकेतिक भूख हड़ताल बैठे हैं।
किसान नेताओंं ने कहा कि जिस तरह कल रात को किसान नेताओंं को घरों से गिरफ्तार किया गया है, वह निंदनीय है और लोकतंत्र में ऐसे पुलिसिया दमन के लिए कोई स्थान नहीं है।
किसान नेताओं ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है एवं सरकार को किसानों की मांगों का बातचीत के माध्यम से समाधान करना चाहिए व हिरासत में लिए गए सभी किसान नेताओं को रिहा करना चाहिए। आज सुबह 9 बजे से खनौरी किसान मोर्चे पर किसान सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं जिन्हें जगजीत सिंह डल्लेवाल बाद दोपहर संबोधित करेंगे।