ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers organization meeting: किसान संगठनों में एकता को लेकर आज चंडीगढ़ में होगी अहम बैठक

Farmers organization meeting: एकता प्रस्ताव पर रणनीति बनाने के लिए एसकेएम बैठक से पहले अपनी अलग बैठक भी करेगा
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 27 फरवरी

Farmers organization meeting: एकता के संकल्प पर चल रही गतिविधियों के तहत तीनों प्रमुख किसान संगठनों की अगले दौर की बैठक आज 27 फरवरी को फिर से चंडीगढ़ में होने जा रही है। पहली बैठक का निमंत्रण एसकेएम के बजाय एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) द्वारा दिया गया था, लेकिन 22 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक में चर्चा के संदर्भ में एमएसपी को लेकर एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता अभिमन्यु कोहाड़ के वायरल ऑडियो के कारण एकता की गतिविधियों, खासकर 27 तारीख की इस बैठक पर सवाल उठने लगे। बलबीर सिंह राजेवाल ने इस पर खास टिप्पणी की थी, लेकिन बुधवार को दिनभर चली चर्चा के बाद दोनों मंचों ने आज की बैठक में शामिल होने का फैसला किया।

Advertisement

खनौरी बार्डर किसान मोर्चा से लखविंदर औलख और शंभू से बलकार बैंस से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में काका कोटड़ा, लखविंदर औलख, सुखजीत हरदोझंडे, अभिमन्यु कोहाड़, इंदरजीत कोटबुद्धा और सुखविंदर खोसा के साथ सरवन पंधेर, जसविंदर लोंगोवाल, मंजीत रॉय, तेजवीर पंजोखरा, गुरमनीत मंगत, दिलबाग हरिगढ़ और जीत नियाल और अन्य शामिल होंगे।

संपर्क करने पर समिति के सदस्य जोगिंदर उगराहां और रमिंदर पटियाला ने कहा कि वे कुछ दिन पहले मिले निमंत्रण के अनुसार समय पर किसान भवन चंडीगढ़ पहुंचेंगे। एकता प्रस्ताव पर रणनीति बनाने के लिए एसकेएम 27 फरवरी को पहले अपनी बैठक भी करेगा।

 

Advertisement
Tags :
Farmers Organization Meetingfarmers' protestHindi Newspunjab newsकिसान संगठन बैठककिसानों का विरोध प्रदर्शनपंजाब समाचारहिंदी समाचार