किसान आंदोलन : डल्लेवाल की हालत अचानक बिगड़ी
संगरूर, 25 फरवरी (निस)
खनौरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह 92 दिन से अनशन पर हैं। उनका ब्लड प्रेशर 176/107 तक बढ़ गया। किसान मोर्चे पर मौजूद डॉक्टरों की टीम लगातार डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है। डॉक्टरों के अनुसार, इतने लंबे समय से जारी भूख हड़ताल के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। ब्लड प्रेशर का इतना अधिक बढ़ना उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेताओं और किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। मोर्चे पर मौजूद साथी किसान लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना और समर्थन जता रहे हैं। डॉक्टर्स की टीम ने डल्लेवाल को अॉब्जर्वेशन में रखा है।
गौरतलब है कि सोमवार को 9 दिन बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल को ड्रिप दोबारा शुरू की गई है, जो नस बंद होने के कारण 14 फरवरी से बंद थी।