मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीनी विवाद में टंकी पर चढ़े किसान, कहा करेंगे आत्मदाह

अबोहर, 18 जून (निस) गांव गुमजाल में पिछले करीब 70 वर्षों से गांव के जमींदार की पुश्तैनी जमीन पर बतौर मुजाहिरे काबिज किसानों को जब रैवेन्यू कोर्ट ने जमीन खाली करने के आदेश जारी किए तो इस फैसले से गुस्साए...
Advertisement

अबोहर, 18 जून (निस)

गांव गुमजाल में पिछले करीब 70 वर्षों से गांव के जमींदार की पुश्तैनी जमीन पर बतौर मुजाहिरे काबिज किसानों को जब रैवेन्यू कोर्ट ने जमीन खाली करने के आदेश जारी किए तो इस फैसले से गुस्साए दो किसान आत्महत्या की धमकी देते हुए पेट्रोल की बोतलें लेकर वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़ गए। इसका पता चलते ही खुईयां सरवर सब डिवीजन के नायब तहसीलदार संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों को 15 दिनों के अंदर समस्या हल करने का आश्वासन देकर उन्हें टंकी से सुरक्षित नीचे उतार लिया।

Advertisement

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार टंकी पर चढ़े गांव गुमजाल निवासी किसान बनवारी लाल व राम कुमार करीब 70 वर्षों गांव के ही जिमींदार मनोहर लाल पुत्र पतराम की जमीन बतौर मुहाहिरे जोत रहे हैं लेकिन अब किसान ने करीब साढे 7 एकड़ जमीन को खाली करवाने के लिए रेवेन्यू कोर्ट में केस दायर कर दिया। जिसका फैसला जमींदार के हक में हो गया और खुईयां सरवर के नायब तहसीलदार मंगू बांसल अपनी टीम सहित जमींदार को उक्त जमीन का कब्जा दिलवाने पहुंचे तो दोनों मुहाहिरे पंट्रोल की बोतलें लेकर टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या करने की चेतावनी दी। बातचीत के दौरान इन किसानों का कहना था कि अगर उनसे जबरन जमीन खाली करवाई तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। इस बारे में एसडीएम कृष्ण पाल राजपूत ने बताया कि रेवेन्यू कोर्ट का फैसला उक्त किसानों के खिलाफ आने पर आज जब खुईयां सरवर तहसील के नायब तहसीलदार मंगू बांसल उस आर्डर को लागू करवाने गए तो इसके विरोध में किसान पेट्रोल की बोतलें लेकर टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद तहसीलदार ने उन्हें 15 दिनों में समस्या हल करने का आश्वासन देकर टंकी से नीचे उतारा।

Advertisement