Farmers-Centre Meeting : छठे दौर की बैठक के लिए BKU आमंत्रित, प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर औलख बोले- उम्मीद है केंद्र भेजेगी मजबूत मंत्रिमंडल
किसानों की केंद्र के साथ अब अगले दौर की वार्ता 22 फरवरी को निर्धारित
कुलभूषण (निस)
बड़ागुढ़ा 19 फरवरी
Farmers-Centre Meeting : फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए किसानों की केंद्र के साथ अब अगले दौर की वार्ता 22 फरवरी को निर्धारित की गई है। वहीं इस बीच, भारतीय किसान एकता (BKE) प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि छठे दौर की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लागू करने के लिए एक मजबूत मंत्रिमंडल भेजेगी। एसकेएम (गैर राजनैतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेताओं के साथ पिछली बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में हुई थी।
इसी दौरान किसान संघों की मांगों के संबंध में भारत सरकार एवं पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ एक बैठक 22 फरवरी शाम 6 बजे महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब (MGSIPA) सेक्टर -26, चंडीगढ़ में आयोजित की गई है। बैठक में उन्हें सादर आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
पिछले दौर की वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। अगली बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। बैठक में किसानों के कल्याण के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में किसान नेताओं को जानकारी दी गई।