मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Farmer suicide: खनौरी बॉर्डर पर किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

संगरूर 25 सितंबर निस Farmer suicide: खनौरी बार्डर पर एमएसपी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर 200 दिनों से अधिक समय से किसान धरने पर बैठे हैं। इसी दौरान एक किसान ने फंदा लगा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक...
Advertisement

संगरूर 25 सितंबर निस

Farmer suicide: खनौरी बार्डर पर एमएसपी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर 200 दिनों से अधिक समय से किसान धरने पर बैठे हैं। इसी दौरान एक किसान ने फंदा लगा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisement

मृतक किसान गुरमीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ठुठियांवाली जिला मानसा भारती किसान यूनियन सिधूपुर से जुड़ा हुआ था। मृतक किसान मोर्चा में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। बताया जा रहा है कि जब अन्य किसान वहां नहीं थे तो सुबह करीब 9:40 बजे गांव मल्लां ब्लॉक डोडा, श्री मुक्तसर साहिब के तंबू में गुरमीत सिंह ने आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में जगजीत सिंह डल्लेवाल और बलदेव सिंह संधोआ ने कहा कि मृतक किसान मोर्चे की रीढ़ था, उसे मोर्चे से इतना प्यार था कि वह अपने बेटे की शादी में भी नहीं गया और मोर्चे पर डटा रहा। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से सरकार की उदासीनता से चिंतित थे।

Advertisement
Tags :
Farmer MovementFarmer SuicideHindi NewsKhanauri Borderकिसान आत्महत्याकिसान आंदोलनखनौरी बार्डरहिंदी समाचार