Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmer protest: महापंचायत दौरान किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा हुए बेहोश

Farmer protest: अचानक बेहोश होकर गिर पड़े
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के खनौरी बार्डर पर किसान महापंचायत दोरान बेहोश हुए बलदेव सिंह सिरसा को एबुलेंस में चढ़ाते हुए। निस
Advertisement

संगरूर, 12 फरवरी (निस)

Farmer protest: खनौरी बॉर्डर पर चल रही किसान महापंचायत के दौरान किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें तुरंत एंबुलेंस से राजिंदरा अस्पताल पटियाला भेजा गया।

Advertisement

इस संबंध में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, लखविंदर सिंह औलख और गुरदीप सिंह चाहल ने कहा कि बलदेव सिंह सिरसा अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस से राजिंदरा अस्पताल पटियाला भेज दिया है।

खनौरी बार्डर के एक किसान की मौत

खनौरी बार्डर पर बैठे किसान की‌ पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज दोरान मौत हो गई। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और गुरदीप सिंह चाहल ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान चरणजीत सिंह काला गांव बड़वाला तहसील बसी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब, जो जगजीत सिंह डल्लेवाल की ट्रॉली के बाहर 24 घंटे पहरेदार के रूप में सेवा कर रहा था, अपनी दवा लेने के लिए खनौरी मोर्चे से गया था। चंडीगढ़ जाते समय अचानक उनकी मोटरसाइकिल के सामने एक आवारा पशु आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, कल देर सायं चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक किसान चरणजीत सिंह की फाइल फोटो।

चरणजीत सिंह काला बड़वाला, पुत्र मोहर सिंह, गांव बड़वाला, तह बसी पठाना, जिला फतेहगढ़ साहिब रहने वाला था।वे 19 वर्षीय बेटे और 21 वर्षीय बेटी के पिता था । पहले उन्हें सरकारी अस्पताल सेक्टर 16 में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया और 11 फरवरी की शाम को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वे रतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर से संबद्ध था।

Advertisement
×