मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान संगठनों ने शम्भू बार्डर पर मोदी, शाह के फूंके पुतले

राजपुरा, 10 जनवरी (निस) किसान संगठनों की ओर से आज अपनी मांगों को लेकर शम्भू बार्डर के अलावा टाउन के टाहली वाला चौक पर प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के पुतले फूकें व केंद्र सरकार व पंजाब...
शम्भू बार्डर पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते किसान नेता। -निस
Advertisement

राजपुरा, 10 जनवरी (निस)

किसान संगठनों की ओर से आज अपनी मांगों को लेकर शम्भू बार्डर के अलावा टाउन के टाहली वाला चौक पर प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के पुतले फूकें व केंद्र सरकार व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की।

Advertisement

इस मौके पर किसान एकता यूनियन सिधुपुर के नेता बलबीर सिंह, भारतीय किसान मजदूर यूनियन पंजाब के महासचिव बलकार सिंह बैंस व अन्य किसान नेताओं ने कहा कि आज लगभग 11 महीने से शम्भू बार्डर व खनौरी बार्डर पर अपनी मानी हुई मांगें केंद्र सरकार से लागू करवाने के लिये मोर्चा लगा कर बैठे हुये हैं। वहीं पिछले 46 दिनों से नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुये हैं, पर केंद्र सरकार किसानों से बात भी नहीं कर रही।

आज किसानों का यह हाल है कि किसानों को खाद तक नहीं मिल रही। किसान नेताओं ने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया तो हम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर किसी हालत में भी बैठने नहीं देंगें।

Advertisement
Show comments