ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसान नेता डल्लेवाल नहीं ले पा रहे मेडिकल सहायता, नसें हुई बंद

संगरूर, 9 फरवरी (निस) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 76वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा, पिछले 6 दिन से जगजीत सिंह डल्लेवाल की मेडिकल सहायता बंद है, क्योंकि उनकी नसें ब्लॉक हो गयी हैं। डॉक्टरों...
खनौरी बार्डर पर रविवार को किसान महापंचायत के लिए लामबंदी करते आंदोलनकारी। -निस
Advertisement

संगरूर, 9 फरवरी (निस)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 76वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा, पिछले 6 दिन से जगजीत सिंह डल्लेवाल की मेडिकल सहायता बंद है, क्योंकि उनकी नसें ब्लॉक हो गयी हैं। डॉक्टरों को ड्रिप लगाने के लिए नस नहीं मिल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि किसान नेता की नसें कमजोर हो गई हैं जिसके चलते पांव में ड्रिप लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वे भी सफल नहीं हो रहे। पिछले छह दिन से इलाज नहीं हो पा रहा। डल्लेवाल 14 फरवरी को केंद्र से होने वाली बैठक में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। 11 फरवरी को रत्नपुरा मोर्चे पर किसान महापंचायत की तैयारी के लिए गांव पतली, बुध्वाली, चकहीरा, सिंहवाला, नुकेरा, हरिपुरा, भगतपुरा आदि गाँवों का दौरा कर के किसानों को महापंचायत में पहुंचने का न्यौता दिया गया। 12 फरवरी को खनौरी एवं 13 फरवरी को शम्भू मोर्चों पर देशभर से किसान एवं किसान नेता पहुंचेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि 12 फरवरी को दातासिंह वाला-खनौरी मोर्चे पर सभी किसानों के दर्शन करें और अपने मन की भावना किसानों के साथ साझा करें।

Advertisement

Advertisement