Faridkot road accident: फरीदकोट में बड़ा हादसा, पुल से नहर में गिरी बस, पांच लोगों की मौत
Faridkot road accident: कोटकपूरा रोड पर एक निजी बस पुल से नहर में गिरी
अबोहर/चंडीगढ़, 18 फरवरी (निस/एजेंसी)
Faridkot road accident: पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोटकपूरा रोड पर एक निजी बस पुल से नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल 26 यात्रियों को फरीदकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रज्ञा जैन ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बस अमृतसर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पुल से नीचे गिर गई।
घटना के बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया। राहत एवं बचाव दल बस को नहर से निकालने में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।