मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का धरना

बद्दी उपमंडल की साई पंचायत के खाली गांव निवासी व पूर्व उपप्रधान सोहन लाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने साई में प्रदर्शन किया। धरना सुबह 9 बजे से शुरू...
बद्दी के साई में पूर्व उपप्रधान की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे परिजन व ग्रामीण।-निस
Advertisement
बद्दी उपमंडल की साई पंचायत के खाली गांव निवासी व पूर्व उपप्रधान सोहन लाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने साई में प्रदर्शन किया। धरना सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने बद्दी-साई मार्ग पर एसबीआई बैंक के सामने सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। रामशहर की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा।

धरने की सूचना मिलते ही दून के विधायक राम कुमार चौधरी, एसपी बद्दी विनोद धीमान, एएसपी अशोक वर्मा व थाना प्रभारी देवराज ठाकुर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।

Advertisement

एसपी ने बताया कि हत्या के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही फोरेंसिक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में पेश की जाएगी, जिससे आरोपियों को सख्त सजा मिल सके।

मृतक के भाई शेरू व देशराज, माता, बहनें, उपप्रधान प्रेम चंद, लक्ष्मण व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि हत्या एक साजिश के तहत की गई है, जिसमें एक गिरोह शामिल है। गोली चलाने वाले के अलावा अन्य लोग भी घटना स्थल पर मौजूद थे, जो अब फरार हैं। यहां तक कि आरोपी के घर के सभी सदस्य लापता हैं। परिजनों ने आशंका जताई कि आरोपी परिवार के लोग मृतक की पत्नी और अन्य परिजन को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं।

एसपी ने यह भी कहा कि आरोपियों को संरक्षण देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक व एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और मार्ग पर यातायात सामान्य हो गया।

 

 

Advertisement
Tags :
एएसपी अशोक वर्माएसपी बद्दी विनोद धीमानविधायक राम कुमार चौधरीसोहन लाल हत्या कांड
Show comments