हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का धरना
धरने की सूचना मिलते ही दून के विधायक राम कुमार चौधरी, एसपी बद्दी विनोद धीमान, एएसपी अशोक वर्मा व थाना प्रभारी देवराज ठाकुर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
एसपी ने बताया कि हत्या के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही फोरेंसिक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में पेश की जाएगी, जिससे आरोपियों को सख्त सजा मिल सके।
मृतक के भाई शेरू व देशराज, माता, बहनें, उपप्रधान प्रेम चंद, लक्ष्मण व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि हत्या एक साजिश के तहत की गई है, जिसमें एक गिरोह शामिल है। गोली चलाने वाले के अलावा अन्य लोग भी घटना स्थल पर मौजूद थे, जो अब फरार हैं। यहां तक कि आरोपी के घर के सभी सदस्य लापता हैं। परिजनों ने आशंका जताई कि आरोपी परिवार के लोग मृतक की पत्नी और अन्य परिजन को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं।
एसपी ने यह भी कहा कि आरोपियों को संरक्षण देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक व एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और मार्ग पर यातायात सामान्य हो गया।