मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वियतनाम के नंबर से बरनाला के डीसी की बनाई फेक आईडी

साइबर ठगों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसी ने डीसी बरनाला के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना ली। इस नंबर से सरकारी मुलाजिमों, लोगों को मैसेज भी भेजे गए। आईडी...
Advertisement
साइबर ठगों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसी ने डीसी बरनाला के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना ली। इस नंबर से सरकारी मुलाजिमों, लोगों को मैसेज भी भेजे गए। आईडी में डीसी बरनाला टी बेनिथ लिखा हुआ है। डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि यह आईडी फर्जी है और उनका इससे कोई संबंध नहीं है। डीसी ने लोगों से ऐसे संदेशों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करने की अपील की। फिलहाल प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस फर्जी आईडी को किसने बनाया और कौन इसे चला रहा है। खास बात यह है कि इस नंबर से किसी डिंपल को मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा है आप क्या कर रहे हो, इस समय आप कहां पर हो। डीसी बेनिथ ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है, जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

Advertisement

Advertisement
Show comments