नकली घी की फैक्टरी का भंडाफोड़, चार हिरासत में
बाघापुराना के रिहायशी इलाके में नकली घी बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है। इस फैक्टरी में सिफ्टी और रुद्रा ब्रांड के नाम से नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था। पीसीआर इंचार्ज खेमचंद पाराशर के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब दो क्विंटल नकली घी और ब्रांडेड पैकिंग बॉक्स बरामद किए हैं। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे रिफाइंड तेल, डालडा और केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार करते थे और उसे असली ब्रांड के नाम से ऊंचे दामों पर बाजार में बेचते थे। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर सारा सामान और तैयार नकली घी जब्त कर लिया और सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐसा नकली घी लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी लवदीप सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने सभी नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीसीआर प्रभारी खेम चंद पाराशर ने बताया कि पुलिस को बाघापुराना में नकली देसी घी बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में दो ब्रांड के नकली देसी घी और बेकिंग का सामान बरामद किया। उल्लेखनीय है कि मकान मालिक की बाघापुराना में किराना की दुकान है। इससे पहले भी उसकी दुकान से भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद हो चुका है। आरोप है कि वह किराने की दुकान की आड़ में नकली देसी घी बनाकर बाजार में बेचता था।
