Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Factory Fire Tragedy अमृतसर में पेंट फैक्टरी में भीषण आग, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अमृतसर, 8 जून (ट्रिन्यू) Factory Fire Tragedy रविवार को अमृतसर के अन्नगढ़ इलाके में स्थित एक पेंट फैक्टरी में अचानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अमृतसर, 8 जून (ट्रिन्यू)

Factory Fire Tragedy रविवार को अमृतसर के अन्नगढ़ इलाके में स्थित एक पेंट फैक्टरी में अचानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार आग सुबह लगभग 11 बजे लगी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। एहतियातन आसपास के घरों को खाली करा लिया गया।

अमृतसर के अतिरिक्त उपायुक्त अमित सरिन ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।फैक्टरी की वैधता को लेकर भी जांच आग बुझने के बाद की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशालजीत सिंह ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को गंभीर जलन के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फैक्टरी में रखे ज्वलनशील रसायनों के कारण आग तेजी से फैली, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और फैक्ट्री के पास न जाने की अपील की है।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

Advertisement
×