सिविल अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता सेमिनार आयोजित
स्थानीय सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफ़िसर डॉ. तारिकजोत सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान संबंधी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। एस.एम.ओ. डॉ. तारिकजोत सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को मृत्यु उपरांत नेत्रदान, कॉर्नियल अंधत्व, कॉर्नियल ट्रांसप्लांट के बारे में जागरूक करना और उन्हें नेत्रदान के लिए प्रेरित करना है। एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपनी दोनों आंखें दान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों की ज़िंदगी में रोशनी ला सकता है।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चिरंजीव सिंह झज्ज ने कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस मौके पर ऑप्थैल्मिक अफसर वंशु, ऑप्थैल्मिक अफसर सिमरनदीप, नर्सिंग सिस्टर अपविंदर कौर, नर्सिंग सिस्टर दिलजीत कौर, स्टाफ नर्स अनु बाला, प्रदीप कुमार (मल्टीपर्पज़ हेल्थ वर्कर) तथा सिविल अस्पताल समराला का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।