Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आप नेता की अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, पांच की मौत

पंजाब के लंबी हलके के फतूहीवाला में भीषण हादसा, कई नाबालिगों समेत 44 घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हादसा स्थल पर पुलिसकर्मी एवं अन्य। -प्रेट्र
Advertisement
इकबाल सिंह शांत/ निस

डबवाली (लंबी), 30 मई

Advertisement

श्री मुक्तसर साहिब के गांव फतूहीवाला में बृहस्पतिवार देर रात एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में पांच कर्मचारियों की मौत हो गयी, जबकि कई नाबालिगों समेत 44 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्स बठिंडा और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लंबी पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक आम आदमी पार्टी के नेता तरसेम सिंह, उनकी पत्नी सुखचैन कौर और बेटे नवराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। श्री मुक्तसर साहिब के उपायुक्त अभिजीत कपलिश ने बताया कि फैक्टरी चलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई अनुमति जारी नहीं हुई थी। फैक्टरी संचालक ने आवेदन किया था, लेकिन वह अभी प्रक्रियाधीन था।

हाथरस (उत्तर प्रदेश) निवासी ठेकेदार राज कुमार फैक्टरी चला रहा था, जो घटना के बाद से फरार है। मृतकों की पहचान शैलेंद्र, नीरज, दानवीर, अखिलेश और राहुल के रूप में हुई है। मृतक और घायल यूपी एवं बिहार के रहने वाले हैं।

खेतों में स्थित दो मंजिला फैक्टरी में रात करीब 12:50 बजे हुए विस्फोट का धमाका करीब 20 किलोमीटर तक सुनाई दिया। फैक्टरी में दो शिफ्टों में करीब 40 कर्मचारी काम करते थे, जिनमें से कुछ अपने परिवारों के साथ वहीं रहते थे। पैकिंग यूनिट के श्रमिक अरुण सक्सेना ने बताया कि कुछ ही मिनट में पूरी इमारत मलबे के ढेर में बदल गयी, जिसमें कई लोग गये।

फोरेंसिक रेंज फरीदकोट की प्रमुख सुखसिमरनप्रीत कौर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पटाखों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की पुष्टि हुई है। केमिकल से भरे तीन ड्रमों में गैस बनने के कारण उनकी जांच नहीं की जा सकी। मौके पर कॉर्सएयर कंपनी के बक्सों में बने पटाखे पड़े थे। इसी कंपनी के नाम वाले खाली बक्सों से लदा हरियाणा नंबर का एक छोटा ट्रक भी खड़ा था।

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। कुछ श्रमिकों ने उन्हें बताया कि फैक्टरी में कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे।

Advertisement
×