मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आकाश एजुकेशनल सेंटर के 8 छात्रों का शानदार प्रदर्शन

बठिंडा, 4 जून (निस) जेईई एडवांस्ड में आकाश एजुकेशनल बठिंडा सेंटर के 8 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों में युतिक ने ऑल इंडिया रैंक 1161, पुलकित ने ऑल इंडिया रैंक 1235, पियूषी ने ऑल इंडिया रैंक 3875, राखी ने...
बठिंडा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आकाश एजुकेशनल सेंटर के शिक्षक और प्रतिभाशाली विद्यार्थी।-निस
Advertisement

बठिंडा, 4 जून (निस)

जेईई एडवांस्ड में आकाश एजुकेशनल बठिंडा सेंटर के 8 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों में युतिक ने ऑल इंडिया रैंक 1161, पुलकित ने ऑल इंडिया रैंक 1235, पियूषी ने ऑल इंडिया रैंक 3875, राखी ने ऑल इंडिया रैंक 6447, शौर्य ने ऑल इंडिया रैंक 9787, ध्रुव ने ऑल इंडिया रैंक 9789, अंकित ने ऑल इंडिया रैंक 15541 और शिवम ने ऑल इंडिया रैंक 27881 के साथ टॉप परफ़ॉर्मर बने हैं। गौरतलब है कि आकाश के 8 छात्रों ने उत्कृष्ट ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके परिवार, शिक्षकों, और आकाश इंस्टिट्यूट का बड़ा हाथ है। छात्रा पियूषी ने बताया कि उनके शिक्षकों, परिवार और पीजी के एकजुट सहयोग ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर पहुंचाया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments