जनता का एक-एक पैसा जनकल्याण को समर्पित : भगवंत मान
मान ने बताया कि अमरगढ़ कॉम्प्लेक्स 27,000 वर्ग फुट में बना है, जिसमें एसडीएम ऑफिस, कोर्ट रूम, 26 केबिन और बड़ा हॉल है। अहमदगढ़ भवन तीन मंजिला है, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारखाना, स्टाफ रूम और पंजीकरण काउंटर समेत सभी जरूरी कार्यालय हैं। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार की इंडस्ट्री और स्वास्थ्य को लेकर भी नई नीतियां हैं। 10 लाख तक का इलाज मुफ्त देने वाली बीमा योजना में केवल आधार और वोटर कार्ड की जरूरत होगी। अस्पताल में इलाज कराइए, बिल सरकार चुकाएगी।
भीख मांगते बच्चों पर चिंता जताते हुए उन्होंने इसे 'देश की त्रासदी' कहा और बताया कि सरकार बच्चों को रेस्क्यू कर परिवार या आंगनवाड़ी केंद्रों को सौंप रही है। कई बच्चों को स्कूलों में भी दाखिल करवाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें पंजाब की तरक्की नहीं देखना चाहतीं, लेकिन पुलिस गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पंजाब को नशामुक्त करना उनका एक मात्र लक्ष्य है।