Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनता का एक-एक पैसा जनकल्याण को समर्पित : भगवंत मान

अमरगढ़-अहमदगढ़ को सीएम की 13 करोड़ की विकास सौगात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को अमरगढ़ और अहमदगढ़ में नवनिर्मित तहसील कॉम्प्लेक्स जनता को समर्पित किए। करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बने ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। अमरगढ़ में 6.36 करोड़ रुपये और अहमदगढ़ में 6.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर टैक्स के पैसे को जनकल्याण में लगा रही है।

मान ने बताया कि अमरगढ़ कॉम्प्लेक्स 27,000 वर्ग फुट में बना है, जिसमें एसडीएम ऑफिस, कोर्ट रूम, 26 केबिन और बड़ा हॉल है। अहमदगढ़ भवन तीन मंजिला है, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारखाना, स्टाफ रूम और पंजीकरण काउंटर समेत सभी जरूरी कार्यालय हैं। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।

Advertisement

सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार की इंडस्ट्री और स्वास्थ्य को लेकर भी नई नीतियां हैं। 10 लाख तक का इलाज मुफ्त देने वाली बीमा योजना में केवल आधार और वोटर कार्ड की जरूरत होगी। अस्पताल में इलाज कराइए, बिल सरकार चुकाएगी।

भीख मांगते बच्चों पर चिंता जताते हुए उन्होंने इसे 'देश की त्रासदी' कहा और बताया कि सरकार बच्चों को रेस्क्यू कर परिवार या आंगनवाड़ी केंद्रों को सौंप रही है। कई बच्चों को स्कूलों में भी दाखिल करवाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें पंजाब की तरक्की नहीं देखना चाहतीं, लेकिन पुलिस गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पंजाब को नशामुक्त करना उनका एक मात्र लक्ष्य है।

Advertisement
×