ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समाज का हर वर्ग खाने के सामान में मिलावट से प्रभावित : जस्टिस जोरा सिंह

संगरूर, 4 अप्रैल (निस) पंजाबी यूनिवर्सिटी के एनएसएस विभाग द्वारा ‘पब्लिक अगेंस्ट एडल्ट्रेशन एसोसिएशन’ (पावा) के सहयोग से कैंपस में आयोजित सात दिवसीय कैंप के तहत एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. अनहद सिंह गिल ने...
पटियाला में शुक्रवार को पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘खाद्य पदार्थों में मिलावट’ के प्रति जागरूकता सेमिनार में जस्टिस (रि.) जोरा सिंह का सम्मान करते प्रबंधक। -निस
Advertisement

संगरूर, 4 अप्रैल (निस)

पंजाबी यूनिवर्सिटी के एनएसएस विभाग द्वारा ‘पब्लिक अगेंस्ट एडल्ट्रेशन एसोसिएशन’ (पावा) के सहयोग से कैंपस में आयोजित सात दिवसीय कैंप के तहत एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. अनहद सिंह गिल ने इस बारे में बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य ‘खाद्य पदार्थों में मिलावट’ के बारे में जागरूकता पैदा करना था। इस अवसर पर जस्टिस जोरा सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि मिलावट एक ऐसा विषय है जो समाज के हर वर्ग से संबंधित है। चाहे कोई अमीर हो या गरीब, हर कोई इससे प्रभावित है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लगभग हर चीज में मिलावट हो रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी और भ्रष्टाचार पैदा करने वाली ताकतों के खिलाफ लामबंद होना होगा। उन्होंने कहा कि जहां भी आप मिलावट की घटना से सीधे प्रभावित हों, उसका वीडियो बनाकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। इस अवसर पर ‘पावा’ संस्था के अमरजीत सिंह और एस.एस. भटोआ ने भी सभा को संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement