ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब में हुसैनीवाल हैड से पाकिस्तान को पानी जाते देखकर रो पड़े गंग कैनाल के प्रोजेक्ट चेयरमैन

Every day 600 to 1800 cusecs of water is being wasted towards Pakistan.
हुसैनीवाला हैड पर मौजूद प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्र सिंह गिल।-निस
Advertisement
अबोहर, 2 मार्च (निस)

Hussainiwal Head in Punjab: पंजाब में हुसैनीवाल हैड से बेतहाशा पानी पाकिस्तान को जाते हुए देख राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले को सिंचित करने वाली गंग कैनाल प्रोजेक्ट के चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल रो पड़े। पड़ोसी जिला श्रीगंगानगर के किसान सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण पिछले काफी समय से परेशान हैं।

Advertisement

पानी के अभाव में पकाव पर खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं। जबकि पंजाब से श्रीगंगानगर जिले को निर्धारित हिस्से का पानी नहीं मिल रहा। इसका कारण जानने के लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल रविवार को पंजाब के हुसैनीवाला हैड पहुंचे कि आखिर पूरा पानी क्यों नहीं मिल रहा।

पंजाब में हुसैनीवाल हैड से व्यर्थ हो रहा पानी

गिल ने जब हुसैनीवाल हैड से बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ ही पाकिस्तान की ओर जाते देखा तो अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और उनकी रुलाई फूट गई। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो श्रीगंगानगर जिले के किसान बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पंजाब से रोजाना हजारों क्यूसेक पानी व्यर्थ ही पाकिस्तान को छोड़ा जा रहा है।

सात-आठ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बठिंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। लेकिन आज भी हजारों क्यूसेक पानी पाकिस्तान जा रहा है। पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने और इसका पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में उपयोग करने के लिए न तो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान ने कोई कार्ययोजना तैयार की और ना ही केंद्र सरकार ने इसका कोई स्वरूप पेश किया है।

हरिके बैराज से डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा पानी

गिल ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी पंजाब में हरिके बैराज से डाउन स्ट्रीम में पानी छोड़ा जा रहा है और यह पानी हुसैनीवाला हैड से पाकिस्तान जा रहा है। आज वे पहले हरिके हैड पर गये। पता चला कि इस हैड पर पानी की आवक 6 हजार 780 क्यूसेक और पौंड लेवल 690.9 है। जबकि इस हैड से राजस्थान फीडर नहर में 2 हजार 545 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।

हांसी ब्रांच नहर में दूषित पानी, स्कूलों में टॉयलेट के हालात से सांसद नाराज

फिरोजपुर फीडर नहर 2775 क्यूसेक और हरिके हैड से नीचे 700 क्यूसेक पानी चल रहा था। दोपहर को 12 बजे पानी की मात्रा बढ़ाकर 2795 क्यूसेक कर दी गई। इसके बाद वे आरडी 55 मल्लांवाला हैड पर गए। यहाँ पर पावरप्लांट से पानी की निकासी बन्द थी और मेन गेटों से फिरोजपुर फीडर बिलोअ में पहले 2800 क्यूसेक पानी चल रहा था, जिसे बाद में 3000 क्यूसेक कर दिया गया। लेकिन जब वे हुसैनीवाला हैड पर पंहुचे तो दंग रह गये।

हैड का 12 नम्बर गेट 1/2 फुट खुला हुआ था और लगभग 670 क्यूसेक पानी पाकिस्तान जा रहा था। हुसैनीवाला हैड से निकलने वाली बीकानेर कैनाल व इस्टर्न कैनाल बिलकुल बन्द थी। यहां पर मौजूद गेज रीडर ने जानकारी दी कि हर रोज़ हुसैनीवाला हैड से 600 से लेकर 1800 क्यूसेक पानी पाकिस्तान निकाला जा रहा है।

गिल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान का किसान बूँद-बूँद पानी के लिये तरस रहा है। इस नहर में केवल पेयजल के लिए 2700 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। प्रोजेक्ट चेयरमैन गिल कहा है कि उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार कि हमेशा प्रशंसा की है पर इस तरह हमारा पानी पाकिस्तान की ओर जाता देख मन विचलित हो गया।

Advertisement
Tags :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिकप्रोजेक्ट चेयरमैनफिरोजपुर फीडर नहरराजस्थान के श्रीगंगानगरहरविंद्र सिंह गिलहुसैनीवाला हैड