Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बड़ी सफलता मिलने के बाद भी नौजवान जमीन से जुड़े रहें : मान

मुख्यमंत्री ने संगरूर में 400 सीटों वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम जनता को किया समर्पित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर में बुधवार को एक समारोह में नवनिर्मित ऑडिटोरियम जनता को समर्पित करते मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य। -निस
Advertisement

संगरूर, 16 अप्रैल (निस)

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के नौजवानों को विभिन्न मंच प्रदान करके उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार ठोस प्रयास कर  रही है।

Advertisement

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) संगरूर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम को जनता को समर्पित करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह उत्कृष्ट संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि 1993 में संगरूर में स्थापित डाइट ने नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने में प्रमुख भूमिका निभाई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना यह 400 सीटों वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम 4.16 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह ऑडिटोरियम प्रोजेक्टर, एयर कंडीशनर और अन्य तकनीकों सहित आधुनिक तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि शानदार डिजाइन वाले इस ऑडिटोरियम का उपयोग लोग तर्कसंगत तरीके से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ऐसे अत्याधुनिक ऑडिटोरियम केवल विदेशों में बनते थे, लेकिन अब राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से ऐसे शानदार ऑडिटोरियम यहां भी बन रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस ऑडिटोरियम का उपयोग वर्कशॉप, सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा, जिससे नौजवानों को प्रशिक्षण देने में मदद मिलेगी।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह छात्रों को बेहतर मंच प्रदान करेगा, जिससे नौजवान जीवन के हर  क्षेत्र में सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नौजवानों में हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने का जन्मजात गुण हैं और इनकी क्षमता का उचित उपयोग जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौजवान और छात्र एक जहाज की तरह हैं और राज्य सरकार उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए लॉन्च पैड प्रदान करेगी।

Advertisement
×