पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी : चंद्रकांत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजपुरा के बहावलपुर भवन में अपना 100वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह की अध्यक्षता बहन महा शारदा भारती ने की, जबकि मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जी और मुख्य वक्ता प्रांत गौ सेवा प्रमुख चंद्रकांत रहे। कार्यक्रम...
राजपुरा में राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल स्वयंसेवक और भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा। -निस
Advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजपुरा के बहावलपुर भवन में अपना 100वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह की अध्यक्षता बहन महा शारदा भारती ने की, जबकि मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जी और मुख्य वक्ता प्रांत गौ सेवा प्रमुख चंद्रकांत रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत शस्त्र पूजन से हुई।मुख्य वक्ता चंद्रकांत ने कहा कि भारत का समग्र विकास तभी संभव है जब हर नागरिक ‘स्व’ बोध अपनाए, पर्यावरण की रक्षा करे, नागरिक कर्तव्यों का पालन करे, समाज में समरसता लाए और आदर्श परिवार व्यवस्था को मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण का आधार चरित्र निर्माण है-शिक्षा या ज्ञान तभी सार्थक है जब उसमें नैतिकता और देशभक्ति के मूल्य निहित हों।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज वैश्विक चुनौती बन चुका है, इसलिए हर व्यक्ति को संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। नागरिक कर्तव्यों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मतदान, कर भुगतान, कानून पालन और सामाजिक कार्यों में सहभागिता जैसे कार्य ही एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान हैं। इस मौके पर भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा भी उपस्थित रहे।
Advertisement
समारोह में वक्ताओं ने श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा का अमर प्रतीक है। मुख्य अतिथि ने कहा कि संघ ने अपने सौ वर्षों में सेवा, एकता और राष्ट्रभक्ति की जो परंपरा बनाई है, वह आज पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है।
Advertisement