पुलिस और हत्यारोपियों में मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दोनों घायल
बठिंडा, 2 जुलाई (निस)
एसपी बाल कृष्ण सिंगला, डीएसपी सुख अमृत सिंह की देखरेख में मोगा पुलिस ने हत्या और एनडीपीएस मामलों में भगोड़े आरोपी दलजीत सिंह उर्फ सिकंदर को उसके साथी अरुण कुमार के साथ बुधवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया और उनसे 1 पिस्तौल 32 बोर बरामद की। इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद दोनों आरोपियों को इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में मोगा एसपी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि मोगा में रहने वाले दलजीत सिंह उर्फ सिकंदर पर 24 और अरुण कुमार उर्फ आडा पर 3 मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार मामले की जांच के दौरान आरोपी दलजीत सिंह उर्फ सिकंदर ने बताया कि 13 मार्च 2025 को शिवसेना शिंदे जिला के अध्यक्ष मंगत राम उर्फ मंगा की हत्या में अरुण कुमार उर्फ आडा भी शामिल था। जिस पर अरुण कुमार को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मोगा के सिंघावाला पर पटड़ी गंदे नाले के साथ लगते रोड में एक जगह पर हथियार छुपाकर रखे थे। पुलिस जब दोनों आरोपियों को साथ लेकर हथियार रिकवरी करने आए तो सिकंदर ने छुपाए हुए पिस्तौल से पुलिस के ऊपर तीन फायर किए और मौके से भागने लगा। जब पुलिस पार्टी ने अपने बचाव के लिए फायर किए तो एक गोली आरोपी सिकंदर की दाहिनी टांग में लगी। इस दौरान फायदा उठाकर आरोपी अरुण कुमार भी मौके से भागने लगा, जिसकी टांग में भी गोली लग गई । प्राथमिक उपचार के लिए दोनों आरोपियों को सिविल अस्पताल मोगा में दाखिल करवाया गया है।