Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाइड्रोलिक गैस लोड करने वाला खाली ट्रक पलटा

बीती देर रात राजपुरा में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में बरती जा रही कथित लापरवाही के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। राजपुरा के गगन चौक से महज एक किलोमीटर की दूरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बीती देर रात राजपुरा में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में बरती जा रही कथित लापरवाही के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। राजपुरा के गगन चौक से महज एक किलोमीटर की दूरी पर, जहां फ्लाईओवर का काम चल रहा है, वहां बुधवार रात हाइड्रोलिक गैस लोड करने वाला एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर सतविंदर सिंह घायल हो गया, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना अंबाला से राजपुरा की ओर आते हुए नालास कट के पास हुई। फ्लाईओवर के नीचे एक तीखी ढलान है, जहां न तो कोई लाइट है और न ही स्पीड ब्रेकर। रात करीब 11-12 बजे गाजियाबाद से आ रहा ट्रक जैसे ही इस ढलान से उतरा, ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक हाईवे के पत्थरों से टकराकर पलट गया।

Advertisement
Advertisement
×