बैंक मैनेजर से परेशान कर्मचारी ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
अबोहर, 6 जनवरी (निस) नजदीकी शहर फाजिल्का में बैंक मैनेजर से परेशान होकर बैंक के ही कर्मचारी ने दो दिन पूर्व आत्महत्या कर ली। थाना सिटी पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर बैंक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज...
Advertisement
अबोहर, 6 जनवरी (निस)
नजदीकी शहर फाजिल्का में बैंक मैनेजर से परेशान होकर बैंक के ही कर्मचारी ने दो दिन पूर्व आत्महत्या कर ली। थाना सिटी पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर बैंक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गांधी नगर फाजिल्का निवासी सीमा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका पति इंद्रजीत सिंह करीब 7-8 वर्षों से केनरा बैंक, फाजिल्का में प्राइवेट तौर पर नौकरी कर रहा था। सीमा रानी के अनुसार बैंक मैनेजर कई दिन से बिना किसी बात के उसके पति को स्टाफ के सामने अपमानित कर रहा था। 4 जनवरी को भी बैंक मैनेजर ने उसे काफी बुरा-भला कहा। इससे परेशान होकर उसके पति ने कोई जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement