शिक्षक के घर पकड़ी बिजली चाेरी
पंजाब में हर घर को 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के बावजूद कई उपभोक्ता बिजली चोरी से बाज नहीं आ रहे। पावरकॉम डिवीजन बादल की टीम ने लंबी हलके के मंडी किलियांवाली के फरीद नगर क्षेत्र में छापेमारी कर...
Advertisement
पंजाब में हर घर को 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के बावजूद कई उपभोक्ता बिजली चोरी से बाज नहीं आ रहे। पावरकॉम डिवीजन बादल की टीम ने लंबी हलके के मंडी किलियांवाली के फरीद नगर क्षेत्र में छापेमारी कर एक सरकारी शिक्षक के घर बिजली चोरी का मामला पकड़ा है। बिजली चोरी ट्रांसफार्मर से सीधे जोड़ी गई तार से की जा रही थी। यह तार जमीन के नीचे से बिछाई गई थी। कार्रवाई बादल सबडिवीजन के एसडीओ शुभदीप सिंह और लंबी एसडीओ मनिंदर सिंह सिकंदर के नेतृत्व में की गई। इस घर में करीब आठ महीने पहले 3.82 किलोवाॅट लोड का मीटर महिला के नाम पर है। महिला का पति एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता योद्धवीर सिंह ने बताया कि छापेमारी उच्च कार्यालय के निर्देशों पर हुई। उपभोक्ता पर लगभग 38 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
