Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मालवा कॉलेज बौंदली की एल्युमिनी का चुनाव

समराला (निस) स्थानीय मालवा कॉलेज की एल्युमिनी समिति का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसमें नाटककार राजविंदर समराला को अध्यक्ष, एडवोकेट गगनदीप शर्मा को सचिव, एडवोकेट अनिल गंभीर को उपाध्यक्ष तथा पूर्व एम.सी. अमृतपुरी को सहायक सचिव चुना गया। कॉलेज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समराला (निस)

Advertisement

स्थानीय मालवा कॉलेज की एल्युमिनी समिति का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसमें नाटककार राजविंदर समराला को अध्यक्ष, एडवोकेट गगनदीप शर्मा को सचिव, एडवोकेट अनिल गंभीर को उपाध्यक्ष तथा पूर्व एम.सी. अमृतपुरी को सहायक सचिव चुना गया। कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष आलमदीप सिंह मल्लमाजरा और महासचिव तजिंदर सिंह तेज़ी ने कहा कि कॉलेज की बेहतरी और प्रगति के लिए समय-समय पर पूर्व छात्रों से संपर्क किया जाता रहा है। नव-निर्वाचित टीम की ओर से यह भरोसा दिलाया गया कि मालवा कॉलेज बौंदली समराला के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। प्रिंसिपल डॉ. दिनेश शर्मा और लेक्चरर मैडम कुलविंदर कौर ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

Advertisement
×