Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पटियाला के आठ गांव मोहाली में शामिल

ग्रामीण भूमालिकों की चमकेगी किस्मत और सरकार की भी चांदी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहित खन्ना/ट्रिन्यू

पटियाला, 22 मई

Advertisement

मोहाली और आसपास के कस्बों में रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों काे देखते हुए पंजाब सरकार ने पटियाला जिले के राजपुरा उप-मंडल से आठ गांवों को आधिकारिक तौर पर एसएएस नगर (मोहाली) जिले की बनूर उप-तहसील में शामिल कर दिया है। राजस्व विभाग ने इस संबंध में 20 मई को अधिसूचना जारी की।

यह कदम इन गांवों के निवासियों के लिए वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि इससे न केवल उनकी जमीन की कीमतों में उछाल आएगा, बल्कि वे राजस्व और मुकदमे से संबंधित कार्यों के लिए पटियाला की लंबी और थकाऊ यात्रा से भी बच सकेंगे। जमीन की बिक्री बढ़ने से सरकार का भी राजस्व बढ़ेगा।

चुनावी वादा पूरा किया : मित्तल

आप नेता और राजपुरा से विधायक नीना मित्तल ने इन गांवों को मोहाली जिले में शामिल करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय, हमने बनूड़ के लोगों से वादा किया था कि उनके शहर को तहसील से उप-मंडल में बदल दिया जाएगा। इन गांवों के मोहाली में शामिल होने से ही चुनावी वादा पूरा हुआ।

बढ़ेगी जमीन की कीमत

राजस्व विभाग के सूत्रों ने बताया कि मोहाली में आने वाले गांवों के भूस्वामियों को जमीन के अच्छे दाम मिल रहे हैं। पटियाला के गांवों में जमीन की कीमतें उतनी नहीं बढ़ रही हैं, जितनी कि उम्मीद थी। इसका कारण राजपुरा और पटियाला जाकर जमीन के सौदे को अंतिम रूप देने में होने वाली परेशानी है।

बनूड़ के अधिकार क्षेत्र में आएंगे गांव

जाे गांव मोहाली में शामिल किए हैं उनमें, मानकपुर, खेड़ा गज्जू, उरना, चंगेरा, ऊंचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदायतपुरा व लेहलां शामिल है।

* ये गांव अब एसएएस नगर (मोहाली) जिले की उप-तहसील बनूड़ के अधिकार क्षेत्र में आएंगे। अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से यह परिवर्तन प्रभावी हो गया है। पटियाला जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन गांवों के मोहाली में शामिल होने की पुष्टि की है।

Advertisement
×