मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भीख मांगते आठ बच्चे बचाये

बच्चों से भीख मंगवाने के मामले में पटियाला प्रशासन की टीमों ने छापामरी की। इस दौरान राजपुरा से आठ बच्चे भीख मांगते पकड़े गये। यह जानकारी देते हुये डिप्टी कमिश्नर पटियाला डा. प्रीती यादव ने बताया कि पंजाब सरकार की...
Advertisement

बच्चों से भीख मंगवाने के मामले में पटियाला प्रशासन की टीमों ने छापामरी की। इस दौरान राजपुरा से आठ बच्चे भीख मांगते पकड़े गये। यह जानकारी देते हुये डिप्टी कमिश्नर पटियाला डा. प्रीती यादव ने बताया कि पंजाब सरकार की प्रदेश को भीख मुक्त बनाने के लिये चलाई मुहिम के तहत दो दिनों के भीतर बाल भलाई कमेटी के सामने पेश कर पांच बच्चों को उनके परिवारों के सौंप दिया गया और उनको चेतावनी दी गई कि अगर ये बच्चे दोबारा भीख मांगते पाये गये तो इस सम्बध में बनती कार्रवाई की जायेगी। यादव ने बताया कि आज पटियाला के सहायक कमिश्नर रिचा गोयल, एसडीएम मेजर (रिटा) हरजोत कौर, बाल सुरक्षा विभाग के लीगल प्रेबेशनल अफसर रणजीत कौर, पुलिस इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर तूर की टीम ने शहर के रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा दुख निवारन साहब, माता काली देवी मंदिर के नजदीक छापामारी की गई । इसके अलावा राजपुरा के एसडीएम अविकेश गुप्ता की अगुवाई में जिला सुरक्षा अधिकारी जोबनदीप कौर चीमा, बाल सुरक्षा रूपवंत कौर की ओर से राजपुरा में कई इलाकों में छापामारी की गई। इस मौके पर आठ बच्चे भीख मांगते बचाये गये।

Advertisement
Advertisement
Show comments