Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Eid-ul-Fitr 2025 : सीएम मान पहुंचे मलेरकोटला, छात्राओं को दिया मेडिकल कॉलेज का खास तोहफा

ईद के मौके पर सीएम भगवंत मान ने मलेरकोटला वासियों को दिया मेडिकल कॉलेज का तोहफा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/संगरूर, 31 मार्च (निस)

Eid-ul-Fitr 2025 : ईद के त्योहार पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मलेरकोटला स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर मान ने कहा कि हमारी ईद, दिवाली, गुरुपर्व, संग्रांद, त्यौहार और धर्म सभी एक हैं। हमारा आपसी भाईचारा हमेशा से एक रहा है, है और आगे भी रहेगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ईद उल फितर के पवित्र त्योहार पर बधाई देने के लिए मलेरकोटला की बड़ी ईदगाह में पहुंचे। यहां ईद की नमाज सुबह 9.15 बजे अदा की गई। इस बीच, मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मलेरकोटला के लिए जल्द ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा की।

यह मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार के सहयोग से बनाया जाएगा। उनहोंने कहा कि जिसके लिए भूमि अधिग्रहण कर ली गई है। यहां 100 एमबीबीएस पदों का सत्र शुरू किया जाएगा, जहां क्षेत्र के युवा चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने मलेरकोटला में सिविल अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज को भी अपग्रेड करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी उपस्थित थे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारू चक ने हीरा मस्जिद पठानकोट पहुंचकर पंजाब वासियों को ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार की बधाई दी।

Advertisement
×