सरकारी नलों से लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के प्रयास
भाखड़ा नहर में आई दरार को लेकर चल रही मुरम्मत के कारण भाखड़ा नहर में पानी का लेवल कम हो गया है। इसी के चलते ट्रीटमेंट प्लांंट तक पानी पहुंचाने के लिये पांच पम्प लगाये गये हैं। यह बात नगर कौसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री ने पार्षदों व अधिकारियों की टीम के साथ गंंडा खेड़ी में भाखड़ा नहर पर पहुंचने के बाद पानी निकालने के किये जा रहे प्रयास की समीक्षा करते हुये रखे। मौके पर मौजूद नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री ने बताया कि पटियाला जिले के कुछ इलाके में बाढ़ आने के कारण भाखड़ा नहर, सराला हैड के पास दरार आने के कारण नहरी विभाग की ओर से नहर की रिपेयर करने के लिये नहर में पानी के बहाव को कम कर दिया गया। जिसके चलते लोगों के घरों तक सरकारी नलों के द्वारा पानी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। उस कमी को काफी हद तक दूर करने के लिये पांच मोटरें भाखड़ा नहर पर लगाई गई हैं।