Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय मंत्री के दबाव में हरियाणा को ज्यादा पानी देने की कोशिश : मान

Under pressure from the Union Minister, BBMB is trying to give additional water to Haryana from Punjab quota
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann visit Nangal (Rupnagar) in protest against move of Bhakra Beas Management Board (BBMB to release water, on Sunday.—DPR Punjab
Advertisement
ललित मोहन/ ट्रिन्यू / नंगल (रोपड़), 11 मई : मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के दबाव में बीबीएमबी हरियाणा को पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी देने का प्रयास कर रहा है। मान रविवार को नंगल डैम पहुंचे और बीबीएमबी अधिकारियों पर पंजाब कोटे से हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

मान बोले -केंद्रीय मंत्री के दबाव में है बोर्ड

उन्होंने कहा कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने के बीबीएमबी के प्रयासों के बाद उन्हें लगभग 15 दिनों में तीसरी बार नंगल का दौरा करना पड़ा। पत्रकारों और आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि बीबीएमबी इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को दिए जाने से बचाने के लिए उनकी सरकार के प्रयासों का कथित रूप से समर्थन न करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कोई भी बीबीएमबी या केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहा है।

Advertisement

मान ने कहा कि यदि बीबीएमबी अधिकारी हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने का प्रयास करेंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए वे जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को पत्र लिखकर बोर्ड की अगली बैठक बुलाने के लिए कहा है ताकि 20 मई से शुरू होने वाले अगले चक्र से भागीदार राज्यों को जारी किए जाने वाले पानी के कोटे पर निर्णय लिया जा सके। हालांकि, बीबीएमबी ने अभी तक इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

अपने जलक्षेत्र की रक्षा करना जानता है पंजाब : मान

मुख्यमंत्री मान कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस के साथ नंगल डैम पहुंचे और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 'एक तरफ पंजाब युद्ध जैसे संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार पंजाब विरोधी फैसले लेकर बीबीएमबी के माध्यम से पंजाब के पानी को लूटने पर अड़ी हुई है। पंजाब अपनी सीमाओं और जलक्षेत्रों की रक्षा करना अच्छी तरह जानता है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीबीएमबी अधिकारी ऐसे समय में पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जब राज्य पाकिस्तान के साथ देश के युद्ध में सबसे आगे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को पानी छोड़ने के लिए अदालत ने कोई आदेश नहीं दिया है।

'केंद्रीय मंत्री के दबाव में नहीं होगा काम, निर्धारित तिथि से पहले पानी उपलब्ध नहीं होगा'

राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हरियाणा को उसका हक का पानी 20 तारीख को ही दे दिया जाएगा। तब तक उन्हें धैर्य रखना होगा।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात को राजस्थान को 5,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसमें सेना के अनुरोध पर पंजाब कोटे से 500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'हम मानवीय आधार पर राजस्थान को पानी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए भाजपा के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।'

इस बीच, आप कार्यकर्ताओं ने नंगल डैम पर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीबीएमबी अधिकारियों ने रविवार सुबह हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने की कोशिश की। धरने के कारण पुलिस ने बांध पुल से नांगल कस्बे की ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आरोप लगाया कि बीबीएमबी अधिकारियों ने एक बार फिर हरियाणा को पानी छोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग बांध पर एकत्र हो गए।

हरियाणा और पंजाब के बीच पानी का मुद्दा पिछले कई दिनों से गरमाया हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री मान हरियाणा द्वारा मांगे जा रहे अत्यधिक पानी पर अड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि हरियाणा को एक भी अतिरिक्त पानी की बूंद नहीं दी जाएगी।

जब भी देश के लिए किसी क़ुर्बानी की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता। देश की सुरक्षा में राजस्थान बॉर्डर पर तैनात फौज को जब अतिरिक्त पानी की ज़रूरत पड़ी तो हमने अपने हिस्से से राजस्थान को पानी दिया। देश की बहादुर फौज के लिए पंजाब का पानी ही नहीं, हमारा ख़ून भी हाज़िर है।-मान

Water disputes : हरियाणा और पंजाब में जल विवाद गहराया, पानी छोड़ने पहुंचे बीबीएमबी चेयरमैन को आप वर्करों ने बनाया बंधक!

Advertisement
×