मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुख्यात पर्ल चिटफंड कंपनी से संबंधित कारोबारी पर ईडी का छापा

लुधियाना, 4 अक्तूबर (निस) ईडी के एक विशेष दस्ते नें आज यहां चिटफंड घपले में लिप्त पर्ल ग्रुप के सक्रिय कारोबारी एवं लुधियाना की एक बड़ी रियल एस्टेट कम्पनी के मालिक विकास पासी के सराभा नगर स्थित आवास व कारोबारी...
Advertisement

लुधियाना, 4 अक्तूबर (निस)

ईडी के एक विशेष दस्ते नें आज यहां चिटफंड घपले में लिप्त पर्ल ग्रुप के सक्रिय कारोबारी एवं लुधियाना की एक बड़ी रियल एस्टेट कम्पनी के मालिक विकास पासी के सराभा नगर स्थित आवास व कारोबारी ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। ईडी ने देर शाम तक छापों संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दी लेकिन पता चला है छापा मारने आये दस्ते को पूछताछ और तलाशी के दौरान भारी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज व अघोषित नगदी हाथ आई है । उल्लेखनीय है कि पासी पर्ल ग्रुप के चेयरमैन निर्मल सिंह भंगू जिनकी गत माह दिल्ली की तिहाड़ जैल में मृत्यु हो गई थी के अति निकटवर्ती के सहयोगी माना जाता है ।

Advertisement

Advertisement
Show comments