ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ED Raid De-Addiction Centres : पंजाब में निजी नशामुक्ति केंद्रों में चल रहा था मनी लॉन्ड्रिंग का काम, ईडी ने किया पर्दाफाश

पंजाब में निजी नशामुक्ति केंद्रों पर ईडी के छापे
Advertisement

ED Raid De-Addiction Centres : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पंजाब में निजी नशामुक्ति केंद्रों पर छापे मारे हैं। चंडीगढ़ के डा. अमित बंसल द्वारा पंजाब के 16 जिलों में करीब 22 निजी नशामुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं और इन केंद्रों से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जुड़ा हुआ है।

विजीलेंस ब्यूरो ने जनवरी महीने में ही डा. अमित बंसल के करीब 22 नशामुक्ति केंद्रों की जांच की थी और करीब 31 हजार गोलियों की अवैध बिक्री पकड़ी थी। पंजाब सरकार ने 13 जनवरी को इन सभी नशामुक्ति केंद्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए थे। विवरणों के अनुसार, ईडी ने आज इन नशामुक्ति केंद्रों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तौर पर चंडीगढ़ के अलावा लुधियाना और बरनाला में भी छापे मारे हैं।

Advertisement

सतर्कता की जांच के बाद इन नशामुक्ति केंद्रों का रिकॉर्ड केंद्रीय संघीय एजेंसी ईडी ने तलब कर लिया था। ईडी ने आज मुंबई में भी ऐसे छापे मारे हैं। पटियाला पुलिस द्वारा भी 16 अप्रैल को डॉ. अमित बंसल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ईडी इन निजी केंद्रों द्वारा मरीजों के लिए आई दवा को बाजार में बेचकर काली कमाई किए जाने की जांच कर रही है। ईडी ने सतर्कता से इस केस से संबंधित सारा रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। पंजाब में 177 निजी नशामुक्ति केंद्र चल रहे हैं और इनमें से 117 केंद्रों को तो सिर्फ 10 संस्थाएं ही चला रही हैं। दो ऐसी संस्थाएं भी हैं जो 20-20 केंद्र चला रही हैं।

(रविन्द्र शर्मा)

Advertisement
Tags :
chandigarhDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsde-addiction centresDr Amit BansalED raidEnforcement DirectorateHindi Newslatest newsMoney Laundering Casepunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार