ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्कूल में पृथ्वी दिवस समारोह

समराला (निस) : वातावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, मैक्स आर्थर मैकॉलीफ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आज ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी की रक्षा के महत्व के...
एमएएम पब्लिक स्कूल समराला के बच्चे पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण करते हुए।
Advertisement

समराला (निस) :

वातावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, मैक्स आर्थर मैकॉलीफ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आज ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी की रक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना था। प्रोग्राम का आगाज कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा हमारी शक्ति, हमारा ग्रह विषय पर एक विशेष सभा के आयोजन से हुआ। छात्रों ने पर्यावरण पर मानव क्रियाओं के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के तरीकों पर चर्चा की। स्कूल परिसर में पौधरोपण भी आयोजित किया गया । नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने पौधे लाए और स्कूल के हरित वातावरण को बेहतर बनाने के लिए इस सामूहिक प्रयास में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने इस अवसर पर छात्रों के प्रयासों की सराहना की ।

Advertisement

Advertisement