मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

5 को प्रदर्शन करेगा डीटीएफ

अध्यापकों की लंबित विभागीय मांगों पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा की अगुवाई में बनी कैबिनेट सब-कमेटी और शिक्षा सचिव आनंदिता मित्रा के आश्वासनों पर अमल न होने के कारण डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है।...
समराला में बृहस्पतिवार को बैठक के दौरान उपस्थित अध्यापक नेता। -निस
Advertisement

अध्यापकों की लंबित विभागीय मांगों पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा की अगुवाई में बनी कैबिनेट सब-कमेटी और शिक्षा सचिव आनंदिता मित्रा के आश्वासनों पर अमल न होने के कारण डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। इसके तहत 5 अगस्त को सूबा कमेटी पीड़ित अध्यापकों को साथ लेकर सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री अंब साहिब से शिक्षा निदेशालय मोहाली तक रोष मार्च निकालेगी।

इस दौरान शिक्षा मंत्री व सचिव के नाम 5 सितंबर ‘अध्यापक दिवस’ को लेकर निर्णायक संघर्ष की चेतावनी के रूप में नोटिस मांग पत्र सौंपा जाएगा।

Advertisement

यदि तब तक तबादलों के लिए स्टेशन चयन पोर्टल नहीं खोला गया, तो उसके खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए तुरंत पोर्टल खोलने की मांग की जाएगी।

डीटीएफ पंजाब के प्रदेश प्रधान विक्रम देव सिंह, जनरल सचिव महिंदर कौड़ियांवाली और अश्वनी अवस्थी ने बताया कि शिक्षा सचिव द्वारा डॉ. रविंदर कम्बोज और साथी नरिंदर भंडारी की टर्मिनेशन रद्द करके सेवाएं नियमित करने, और ओडीएल अध्यापकों के लंबित नियमित आदेश एक सप्ताह में जारी करने के वादे मात्र छलावा साबित हुए हैं।

Advertisement
Show comments