डीएस चावला पुनः प्रधान पद के प्रत्याशी घोषित
एशिया के सबसे बड़ी साइकिल निर्माताओं के संगठन यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन के 29 अगस्त को पदाधिकारियों के होने वाले दो वर्षीय चुनाव के लिए लिए मैदान तैयार हो गया है। एक गुट ने संगठन के तीन बार प्रधान रह चुके डीएस चावला को पुनः प्रधान पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में चावला ने अन्य पदों के लिए भी अपने सहयोगियों के नामों की घोषणा कर दी है। उन्होंने वरिष्ठ उपप्रधान के पद के लिए जसविंदर सिंह ठुकराल, उपप्रधान रोहित रहेजा, महामंत्री वरुण कपूर, सचिव वरुण अग्रवाल, संयुक्त सचिव पद के लिए वीरेन्द्र कुमार, प्रचार सचिव हरदीप सिंह और वित्तीय सचिव पद के लिए गौरव सूद को अपने गुट का उम्मीदवार घोषित किया है।
चावला 2023 का चुनाव हार गये थे ने संवाददाताओं को कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे सबसे पहले इस महान संगठन की बुरी तरह से प्रभावित हुई प्रतिष्ठा को बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल उद्योग आजकल गम्भीर संकट से गुजर रहा है। यदि उसमें सुधार न हुआ तो खतरनाक परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने मिक्सड लैंड यूज क्षेत्र की चर्चा छेड़ते हुए कहा कि लोगों ने अपने घरों में मशीन लगाकर उद्योग की सेवा की है । अब किसी बहाने वहां से हटाने के सरकारी हथकंडे सफल नहीं होने दिए जायेंगे । उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने पिछले कई दशकों से लुधियाना में कोई औद्योगिक फोकल प्वाइंट नहीं बनाया।