Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Drug syndicate: पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जैकेटों में छिपाकर रखी गई हेरोइन। फोटो स्रोत डीजीपी के एक्स अकाउंट से @DGPPunjabPolice
Advertisement

मोहाली, 4 अक्टूबर (ट्रिन्यू)

Drug syndicate: पंजाब पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सुखदीप सिंह और कृष्ण शामिल हैं, जो इस ड्रग सिंडिकेट से जुड़े थे। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से जुड़ा हुआ है। इसमें दिल्ली स्थित अफगान संचालकों की भी भूमिका उजागर हुई है।

Advertisement

पंजाब के डीजीपी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट डालकर बताया कि सुखदीप सिंह पहले से ही आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और 2020 के एक अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था। मई 2024 से वह जमानत पर बाहर था। तस्करी के लिए सिंडिकेट द्वारा हेरोइन को वाहनों में आधी बांह की जैकेटों में छिपाकर लाया जाता था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

इस सफल ऑपरेशन से अंतरराष्ट्रीय पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को बड़ा झटका लगा है और पंजाब के युवाओं को नशे की चपेट से बचाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Advertisement
×