मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मादक पदार्थों की तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

चंडीगढ, 26 मई (एजेंसी) पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि कनाडा के मादक पदार्थ तस्कर सोनू द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया और 2.5 किलोग्राम हेरोइन के...
Advertisement

चंडीगढ, 26 मई (एजेंसी)

पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि कनाडा के मादक पदार्थ तस्कर सोनू द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया और 2.5 किलोग्राम हेरोइन के साथ 42 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के सराय अमानत खान निवासी अजयपाल सिंह उर्फ ​​अजय, अमृतसर के भगतांवाला निवासी हरदीप सिंह और तरनतारन के अलीपुर निवासी मिलाप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने तस्करी के काम में इस्तेमाल की जा रही उनकी मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments