फिल्मी अंदाज़ में भागा नशा तस्कर : पुलिस से बचते हुए बाजार में मचाई तबाही, कई वाहनों को मारी टक्कर
Drug Chase पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच मंगलवार को जालंधर की सड़कों पर एक फिल्मी दृश्य जैसा वाकया सामने आया। एक नशा तस्कर पुलिस से बचने के लिए स्विफ्ट कार में तेज़ रफ़्तार से भागा और अंततः दशहरा ग्राउंड बाजार में घुस गया, जहां उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से पूरा बाजार दहशत में आ गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े।
जानकारी के अनुसार, यह हाई-वोल्टेज पीछा करीब 20 किलोमीटर तक चला। पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए ढंडोवाल रोड तक पहुंचकर कार को बरामद कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 55 ग्राम स्मैक (हेरोइन) मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।
सीआईए स्टाफ, जालंधर (ग्रामीण) के एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक स्विफ्ट कार में नशीले पदार्थ लेकर नकोदर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर नकोदर रेलवे क्रॉसिंग के पास नाका लगाया गया, लेकिन चालक ने चेकिंग पॉइंट देखकर दिशा बदल दी और पंडोरी गांव की ओर भाग गया। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, पर आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाश शुरू कर दी है। इलाके में यह ‘फिल्मी पीछा’ चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है, जबकि पुलिस इसे नशा तस्करों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई का हिस्सा मान रही है।