नशा तस्कर दंपती हेरोइन के साथ गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ फरीदकोट ने हेरोइन के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के थाना सफीदों के गांव रोहड़ निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसकी पत्नी सरबजीत कौर के रूप में हुई है। आरोपी दंपती...
Advertisement
सीआईए स्टाफ फरीदकोट ने हेरोइन के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के थाना सफीदों के गांव रोहड़ निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसकी पत्नी सरबजीत कौर के रूप में हुई है। आरोपी दंपती से बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कोटकपूरा के गांव ढिलवां कलां के पास रजबाहे की पटरी से उक्त दंपती को शक के आधार पर काबू किया। मौके पर डीएसपी (डी) अरुण मुंडन को बुलाकर जब उनकी तलाशी ली गई तो इनसे 272 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दंपती के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है और अब इन्हें अदालत से रिमांड पर लेकर बरामद हेरोइन के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement